Homeबिज़नेस How To Start Dropshipping Business In India For Free In 2024

 How To Start Dropshipping Business In India For Free In 2024

How To Start Dropshipping Business In India For Free in 2024 ?

2024 के अंदर हर कोई अपने Business को ऑनलाइन लेकर जाना चाहता है और जिन लोगों के पास खुद की ऑफलाइन स्टोर नहीं है वह भी अपने बिजनेस को ऑनलाइन लेकर जाना चाहते हैं तो आप Start कर सकते हैं Dropshipping Bussiness  ना ही आपको कोई ऑफलाइन स्टोर की जरूरत पड़ती है ना ही आपको कोई Inventory  Buy करना पड़ता है |

 Starting में आप मिनिमम अमाउंट में भी अपना बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं | इस आर्टिकल में Step By Step गाइडेंस दिया है कैसे आप अपना Dropshipping Business  स्टार्ट कर सकते हैं वह भी Free और साथ ही साथ मैं आपको बताऊंगा क्या इंडिया में Dropshipping Business Legal है या नहीं ? वह सारी इनफार्मेशन  मैंने इस आर्टिकल के अंदर एक्सप्लेन कर दी है | 

Table of Contents

What is Dropshipping?

Dropshipping Business  एक ऐसा बिजनेस मॉडल है जहां बिना इन्वेंटरी रखे प्रोडक्ट भेज सकते हैं|

इस मॉडल में आप अपने स्टोर और प्रोडक्ट को लिस्ट करते हैं और जब कस्टमर आपके स्टोर से कोई प्रोडक्ट खरीदता है तो वह Product Details सप्लायर को फॉरवर्ड की जाती है सप्लायर आपके Bi- half  में वह प्रोडक्ट को रेडी करता है और Customer के एड्रेस में शिफ्ट भी कर देता है | इसमें नई आपको कोई प्रोडक्ट Stock  करने की जरूरत है और ना ही आपको कोई शिपिंग की टेंशन लेना पड़ता है |

Dropshipping Business में कुछ Importance Points भी आते हैं : 

1) No Inventory Management

इसमें आपको कोई इन्वेंटरी स्टॉक रखने की जरूरत नहीं है सप्लायर के पास ऑलरेडी स्टॉक होता है और वही प्रोडक्ट को कस्टमर तक Delivery कर देता है |

2) Low Invesment

Dropshipping बिजनेस को आप स्टार्टिंग में Minimum Amount में भी स्टार्ट कर सकते हैं क्योंकि आपको  प्रोडक्ट खरीद कर स्टॉक नहीं करना पड़ता है |

3) Wide Product Range

आप अपने अकॉर्डिंग डिफरेंट डिफरेंट प्रोडक्ट अपने स्टोर पर रख सकते हैं बिना उन्हें Physically मैनेज किए हुए ऑफलाइन स्टोर में आपके प्रोडक्ट खरीदना पड़ता है लेकिन Dropshipping में आप अपने ऑनलाइन स्टोर पर डिफरेंट डिफरेंट प्रोडक्ट्स कस्टमर को ऑफर कर सकते हैं |

4) Flexibility And Convenience

आप अपने Dropshipping बिजनेस को कई से भी चला सकते हो आपको सिर्फ एक लैपटॉप और इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत होती है | 

5) Focus on Marketing 

Dropshipping बिजनेस में आपका Main फोकस कस्टमर पर रहना चाहिए ताकि आप ज्यादा से ज्यादा प्रोडक्ट Sale कर सके और प्रॉफिट जनरेट हो |

Is Dropshipping 100% free?

जी हां ! आप Dropshipping स्टोर तो Free में क्रिएट कर सकते हो लेकिन आप सभी के लिए 100% Free स्टार्टिंग में बहुत ज्यादा Challenging हो सकता है क्योंकि Dropshipping Business रन करने के लिए आपको बहुत सारे Tools की जरूरत पड़ती है |

जो कि आपको Purchase  करना पड़ता है लेकिन आपको Free में Dropshipping  करना है तो आपको कुछ ऐसा प्लेटफॉर्म ढूंढना पड़ेगा जो आपको Free में सारी सर्विस और टूल्स प्रोवाइड करते हैं |

जैसे कि आपको अपने स्टोर का नाम रखने के लिए Domain use करना पड़ेगा और स्टोर का Data Store रखने के लिए Hosting चाहिए जिससे आप अपने वेबसाइट / स्टोर को Live रख सकते हो और कुछ Tools और चाहिए जैसे कि गूगल पर Top Rank  करने के लिए आपको कीवर्ड रिसर्च Tool Use करना पड़ेगा उसके लिए आप Ahrefs या Semrush का Use कर सकते हो | Google Trends  से आप ट्रेन पता कर सकते हो अभी के टाइम में कौन सा प्रोडक्ट ट्रेडिंग पर है जिसके वजह से आप अपने स्टोर पर वह प्रोडक्ट Avalible करके उसे सेल करके प्रॉफिट जनरेट कर सकते हो | 

अगर आप सभी लोग यह माइंडसेट लेकर Dropshipping बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हो कि आप पहले महीने में 1 लाख या 2 लाख कमा लोंगे स्टार्टिंग में तो यह थोड़ा चैलेंजिंग हो सकता है | इसके लिए आपको बहुत मेहनत करना पड़ेगा | आगे आने वाले Paragraph में मैंने Step By Step  बताया है कि आप कैसे अपना Dropshipping Business स्टार्ट कर सकते हो |

हां ! Dropshipping Legal  है इंडिया में आप जैसे चाहे वैसे अपना खुद का Dropshipping बिजनेस कर सकते हैं |

How To Start Dropshipping Business In India For Free?

How To Start Dropshipping Business In India For Free?

 1) Partner with a Dropshipping supplier

  • सबसे पहले आपको एक सप्लायर Find  करना पड़ेगा जो आपके प्रोडक्ट रिलेटेड प्रोडक्ट सप्लाई करता हय या नहीं यह  आपको चेक करना पड़ेगा | उसके बाद आपसे एक एग्रीमेंट साइन कराया जाएगा |
  •  आप अपने Dropshipping  बिजनेस के खुद पार्टनर बन जाए यार आप Dropshipping  सप्लायर Dropshipping App से भी Find  कर सकते हैं जिससे आप घर बैठे अपने सप्लायर को ऑर्डर दे सकते हैं |

2) Set up an online store

  • सेकंड स्टेप में आपको आपका एक ऑनलाइन स्टोर क्रिएट करना पड़ेगा जिससे आप अपने Niche के अकॉर्डिंग प्रोडक्ट Add और Remove कर सकते हो अगर कस्टमर आपके स्टोर पर Visit करता है |
  • जैसे ही कस्टमर आपके स्टोर से कोई प्रोडक्ट खरीदता है तो वह डायरेक्ट ऑर्डर Conformation सप्लायर को चल जाता है |

यहाँ कुछ Supplier हैं: 

  •   Blinkstore
  •  IndiaMART
  •   TradeIndia
  •  Shopify
  •  Baapstore
  • SaleHoo
  • Shein
  • Spocket
  • Meesho
    • DSers

3) Receive a customer order

जब कोई ग्राहक आपकी Store पर Visit करता है और वह आर्डर प्लेस करता है तो उन्हें Checkout  Page  का नार्मल प्रक्रिया करनी होती है। जिसमें कस्टमर को अपने सारी डिटेल्स भरना पड़ता है जिससे वह आर्डर आगे प्रोसीड हो सके जैसे ऑर्डर प्रक्रिया कंप्लीट हो जाती है | कस्टमर के मोबाइल फोन में मैसेज चला जाता उसके बाद उन्हें अपने आर्डर का वेट करना पड़ता है |

4)  Forward the order to the supplier

Customer ने सारा पेमेंट किया हो अपने आर्डर का तो वह डायरेक्ट डिटेल सप्लायर के पास ऑटोमेटिक चली जाती है यदि आप Dropshipping  App  Use करते होंगे |

जैसे की  Shopify, aliexpress मार्केट में बहुत सारे Dropshipping App अवेलेबल है ऊपर दिए गए List में  कुछ Dropshipping Apps मेंशन है |

5) Supplier prepares and ships the product

उसके बाद आपको ऑर्डर जैसे रेडी हो जाता है वह डायरेक्ट सप्लायर कस्टमर को डिलीवर कर देता है बहुत सारे सप्लायर अपने Dropshipping Service को बेहतर दिखने के लिए बेस्ट पैकेजिंग और साथ में डिजिटल बिल प्रदान करते हैं ताकि कस्टमर  को एक अच्छा शॉपिंग Experience मिल सके | 

  6) Customer receives the product

आखिर में Dropshipping सप्लायर कस्टमर को आर्डर डिलीवर कर देता है इस तरह एक अच्छा Dropshipping बिजनेस वर्क करता है |

How To Start Dropshipping Business In India For Free?

Can I do dropshipping on my phone?

जी हां आप Dropshipping बिजनेस अपने फोन से कर सकते हैं शायद  आपको फोन से थोड़ी तकलीफ जा सकती है क्योंकि फोन में छोटे-छोटे Icons देखते है जिससे आपको देखने में प्रॉब्लम जा सकती है लेकिन आप स्टार्टिंग में फोन से Dropshipping  बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं जो काम लैपटॉप से होता है वही काम फोन में भी हो जाता है |

Do I need GST for dropshipping?

Dropshipping बिजनेस स्टार्ट करने के लिए GST  नंबर की आवश्यकता होती है क्योंकि भारत में हर प्रोडक्ट पर GST  लगता है जिसके कारण आपको आपका GST नंबर लेना अनिवार्य है यदि आपके पास जीएसटी नंबर नहीं है तो आप GST नंबर को पंजीकरण करना पड़ेगा  GST  नंबर प्राप्त करना सरल है आपको ऑनलाइन माध्यम से GST Portal पर जाकर रजिस्टर कर सकते हैं |

Is dropshipping easy to start?

Dropshipping  बिजनेस स्टार्ट करना Easy  है यदि आपके पास लैपटॉप ,मोबाइल और इंटरनेट कनेक्शन हो तो आप एक अच्छा Dropshipping  बिजनेस स्टार्ट कर सकते हो और आपको थोड़ा बहुत मार्केटिंग नॉलेज होना चाहिए आपको थोड़ा बहुत Investment  करना पड़ता है क्योंकि आपको अपने प्रोडक्ट के लिए फेसबुक और इंस्टाग्राम पर ऐड प्रमोट करना पड़ता है इसके बाद आपको सेल्स आना स्टार्ट हो जाती है | 

how much does it cost to start a dropshipping business in india ?

Dropshipping Business स्टार्ट करने के लिए कितने पैसे की आवश्यकता होती है ऑलमोस्ट सभी जो नया अपना Dropshipping  बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं  उनका यह प्रश्न रहता है कि हमें कितने पैसे हमारे पास होने चाहिए तो हम अपना ड्रॉप्स बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं नीचे के पैराग्राफ में मैंने बताया कि आपको किन-किन चीजों की आवश्यकता है किन-किन चीजों में पैसे लग सकते हैं जिससे आपका DropShipping  Business स्टार्ट हो सकता है |

How To Start Dropshipping Business In India For Free?

Conclusion

यदि आपको हमारी दी गई जानकारी पसंद आई तो आप अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा Share करें और अगर आपको कुछ भी Question हो जो आपको नहीं समझा तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं और Dropshipping Business  से संबंधित या आने वाले आर्टिकल से संबंधित जानकारी के लिए हमारे Social Media Account  को फॉलो करें |

FAQ’s

1) ड्रॉपशिपिंग कितना लाभदायक है?

उत्तर: ड्रॉपशिपिंग लाभदायक हो सकता है, लेकिन सफलता आपके उत्पाद चयन, मार्केटिंग और ग्राहक सेवा पर निर्भर करती है।

2) क्या मुझे ड्रॉपशिपिंग के लिए लाइसेंस की आवश्यकता है?

उत्तर:  भारत में, आमतौर पर ड्रॉपशिपिंग के लिए लाइसेंस की आवश्यकता नहीं होती, लेकिन स्थानीय व्यापार कानूनों का पालन करना आवश्यक है।

3) ड्रॉपशिपिंग कैसे असफल हो सकता है?

उत्तर: खराब उत्पाद चयन, कमजोर मार्केटिंग, और खराब ग्राहक सेवा ड्रॉपशिपिंग को असफल बना सकते हैं।

4) 90% ड्रॉपशिपर्स क्यों असफल होते हैं?

उत्तर: खराब उत्पाद चयन, गलत मार्केटिंग रणनीति, और ग्राहक सेवा में कमी के कारण असफल होते हैं।

5) ड्रॉपशिपिंग के लिए कौन सा निचे सबसे अच्छा है?

उत्तर:  फैशन, इलेक्ट्रॉनिक्स एक्सेसरीज, और फिटनेस प्रोडक्ट्स अच्छे निचे हो सकते हैं।

6) ड्रॉपशिपिंग में कितना जोखिम है?

उत्तर: मध्यम जोखिम है, खासकर उत्पाद गुणवत्ता और आपूर्ति श्रृंखला पर निर्भरता के कारण।

7) ड्रॉपशिपिंग से मैं कितना पैसा कमा सकता हूँ?

उत्तर:  आपकी मेहनत, रणनीति, और उत्पाद पर निर्भर करता है; कुछ हजार से लेकर लाखों रुपये तक कमा सकते हैं।

8) भारत में ड्रॉपशिप के लिए सबसे अच्छा उत्पाद कौन सा है?

उत्तर: मोबाइल एक्सेसरीज, फैशन उत्पाद, और हेल्थ व फिटनेस गियर अच्छे विकल्प हो सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments